पंजाब में रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी है। अब तक 10.7 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि ईडी मामले के 26 आरोपियों से पूछताछ करेगी।
ईडी ने मंगलवार को लुधियाना और मोहाली में छापेमारी के दौरान मिले इनपुट के आधार पर पठानकोट में हनी और संदीप के करीबी एक सरपंच के घर भी देर रात रेड की। वहां से भी नकदी बरामद की गई। ईडी ने लुधियाना के शहीद भगत सिंह नगर के अलावा मोहाली और पठानकोट में इस रेड के दौरान पंजाब पुलिस की जगह केंद्रीय सुरक्षा बलों का सहायता ली। ईडी टीम सीआरपीएफ की टीम के साथ सर्च करने पहुंची। इस छापेमारी में जो पौने 11 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं, उनके सोर्स का पता लगाया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि ईडी कुदरतदीप सिंह नाम के एक शख्स से हनी के संबंध खंगाल रही है, जो इस जांच का केंद्र है। उन्होंने कहा कि हनी और कुदरतदीप एक कंपनी में साझेदार हैं। विपक्षी दलों ने चन्नी पर हनी के वित्तीय लेन-देन में शामिल होने के आरोप लगाए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने खारिज किया है।
ईडी ने अवैध खनन मामले में बीते साल नवंबर में आपराधिक मामला दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने पाया है कि पंजाब में गैर-अधिसूचित इलाकों में खनन गतिविधियां संचालित की जा रही हैं और ‘खनन माफिया’ इससे अर्जित अवैध धन का शोधन कर निजी व बेनामी संपत्ति खड़ी कर रहे हैं।