सात चरणों में होंगे चुनाव
- सात चरणों में होंगे पांच राज्यों में चुनाव। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान।
- उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान।
- पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान।
- 10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगी।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान . देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच होने जा रहे इन चुनावों के लिए आयोग भी पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में विभिन्न तिथियों पर समाप्त हो रहा है
पांच राज्यों में आज चुनाव की तारीखों की घोषणा होने जा रही है. इसके साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का श्रीगणेश . पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में भी सियासी तापमान बढ़ चुका है. इलेक्शन डेट्स की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी जाएगी. दागी उम्मीदवारों को अखबारों और अन्य माध्यमों पर अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को भी अपनी वेबसाइट पर ये रिकॉर्ड अपलोड करना होगा. उन्हें इसकी वजह भी बतानी होगी
5 बड़ी बातें
1. कोरोना के बीच चुनाव चुनौतीपूर्ण-नए कोविड प्रोटोकॉल लागू होंगे।
2. कोरोना संक्रमित भी वोट डाल सकेंगे- मरीजों को पोस्टल बैलेट की सुविधा।
3. 16% पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं। 2.15 लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बने हैं।
4. एक पोलिंग स्टेशन पर मैक्सिमम वोटर्स की संख्या 1500 से 1250।
5. चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाई गई, बड़े राज्यों में अब 40 लाख रुपए
राजनीतिक दलों के लिए गाइडलाइंस
1. सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
2. दलों को अपने उम्मीदवारों की आपराधिक रिकॉर्ड की घोषणा करनी होगी।
3. उम्मीदवार को भी आपराधिक इतिहास बताना होगा।
4. यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में 40 लाख रुपए हर कैंडिडेट खर्च कर पाएगा।
5. मणिपुर और गोवा में यह खर्च सीमा 28 लाख रुपए होगी।