भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 41 हजार 986 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 285 लोगों की मौत हुई. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 9.28 फीसदी रहा. फिलहाल, देश में 4 लाख 72 हजार 169 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं, अब तक 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की मौत हो चुकी है. नए आंकड़ों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 53 लाख 68 हजार 372 हो चुकी है.
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,335 नए मामले सामने आए, जो आठ मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक हैं. इसके अलावा नौ रोगियों की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 17.73 प्रतिशत तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. संक्रमण के मामलों में बृहस्पतिवार की तुलना में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है.
गुरुवार को संक्रमण के 15,709 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत रही थी. इससे पहले बुधवार को 10,665 जबकि मंगलवार को 5,481 मामले सामने आए थे. शुक्रवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले आठ मई को सामने आए थे जबकि 17,364 लोग संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत रही थी. उस दिन 332 रोगियों की मौत हुई थी.