ठंड से बचने के लिए आग अलाप रहा था व्यक्ति,अचानक जाकेट को भडकी आग से संभल नही पाया
अर्ध पहाडी धार ब्लाक के गांव बघार में शुक्रवार ठंड से बचने के लिए आग अलाप रहे व्यक्ति के कपडोें में अचानक आग इस कदर भडक गई कि उसको संभलने तक का मौका नही मिला और देखते ही देखते कुछ घटों में उसकी मौत हो गई। गांव के सरपंच जगदीश सिंह अनुसार मृत हुआ व्यक्ति दिमागी तौर से कमजोर था और कंवारा था। आज सुबह वह अपने परिवारिक घर के पीछे शेड में आग अलाप रहा था कि उसी दौरान अचानक भडकी आग उसकी जाकेट को भडक गई। इससे पहले कि वह तेजी से भडकी आग से संभल पाता तब काफी देर हो चुकी थी। इस घटना का पता चलते ही घर के दूसरे कमरे में बैठे परिजन भी भाग की मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में पीडित को उपचार के लिए पहले स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बधानी में भर्ती करवाया। यहां डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल रेफर किया। तब परिजनों ने उन्हें सिविल अस्पताल भर्ती करवाया,परन्तु यहां उनकी गंभीर हालत और उपचार के दौरान मौत हो गई। यहां मृतक की पहचान सोनू 40 निवासी गांव बघार के रुप में हुई है। उधर, अस्पताल की ओर से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौप दिया है। जिसका अंतिम संस्कर शनिवार को होगा।