गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया. बयान में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त प्रधानमंत्री बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला गंभीर होता जा रहा है. खुद पीएम मोदी ने इस बड़ी लापरवाही पर प्रतिक्रिया दी है. बठिंडा हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि बठिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, ‘अपने सीएम को धन्यवाद कहना, की मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया.’
सुरक्षा में चूक के चलते रद्द की गई रैली
इससे पहले गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर की रैली रद्द करनी पड़ी है. नए कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे पर जाने वाले थे. पीएम मोदी फिरोजपुर के लिए रवाना हो चुके थे, लेकिन सुरक्षा में चूक के चलते रैली रद्द कर दी गई.
जेपी नड्डा ने पुलिस पर लगाया आरोप
पीएम मोदी के काफिले में अवरोध आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुलिस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की मिलीभगत के कारण इतनी बड़ी घटना हुई है. उन्होंने कहा, ‘यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए जा रहे पीएम मोदी का दौरा बाधित किया गया. राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया.’