हिमाचल में कोरोना (corona cases in himachal) के बढ़ते मामलों को देखते हुए जयराम कैबिनेट ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कैबिनेट ने आज राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. इसके तहत रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक आम लोगों को घर में ही रहने की ताकीद की गई है. सरकार ने महामारी का संक्रमण रोकने के लिए कई और निर्देश भी जारी किए हैं.
इसके अलावा इंडोर में क्षमता को देखते हुए केवल अब 50 फीसद लोग ही एकत्र हो सकेंगे। क्षमता के अनुसार शत प्रतिशत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।
बंदिशों में यह भी शामिल
सरकार ने इनडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, स्पा, पार्लर, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम व लंगर लगाने पर भी प्रतिबंध गया।