पठानकोट जिले में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। पिछले कुछ दिनों से अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। जिले में आज 78 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। एसएमओ पठानकोट डॉ राकेश के मुताबिक जिले में सक्रिय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 265 पहुंच गई है। 18 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। जिले में आज एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। जिले में अब तक 434 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं, रविवार को 18 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। दूसरी तरफ अच्छी बात यह है कि पॉजिटिव केसों में अधिकतर होम आइसोलेशन में हैं। जबकि सिविल में लेवल -2 के 2, मिलिट्री अस्पताल में 5, प्राइवेट अस्पताल में 6, जिले से बाहर प्राइवेट अस्पताल में 6 मरीज भर्ती हैं, जबकि लेवल-3 के प्राइवेट अस्पताल में 2 मरीजों का इलाज चल रहा है।