विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस विधायक फतेहजंग बाजवा, विधायक बलविंदर लाडी, अकाली दल के पूर्व विधायक गुरतेज घुड़ियाना, यूनाइटेड अकाली दल के पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ता मधुमीत और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पार्टी के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने इन सभी नेताओं को दिल्ली में सदस्यता दिलवाई और पार्टी का चिन्ह सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा में शामिल हुए इन नेताओं ने अपनी पुरानी पार्टी छोड़ने और नई पार्टी में शामिल होने की वजह बताई।
विजनरी लीडर है नरेंद्र मोदीः फतेहजंग बाजवा
बीजेपी में शामिल होने के बाद फतेहजंग बाजवा ने कहा कि मेरी कोई टिकट नहीं कटी है। मैं आज भी विधायक हूं। मैं बीजेपी की नीति और नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की वजह से भाजपा में शामिल हुआ हूं। वो एक विजनरी लीडर है। मेरी पार्टी जो आदेश करेगी मैं करूंगा।
मोदी के नेतृत्व में होगा पंजाब का विकासः लाडी
वहीं बलविंदर लाडी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा ही देश का भला कर सकती है। पंजाब में अच्छा गठबंधन बना हुआ है, जिसके अच्छे नतीजे आएंगे। प्रधानमंत्री ने कृषि कानून वापिस लेकर माफी भी मांग ली है। उन्होंने कहा कि पंजाब का विकास मोदी के नेतृत्व में होगा।
कांग्रेस विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा, जो पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और सांसद प्रताप बाजवा के भाई हैं। फतेह सिंह बाजवा कादियां से विधायक हैं, जबकि प्रताप बाजवा कथित तौर पर वहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। अगर ऐसा हुआ तो इस निर्वाचन क्षेत्र में दोनों भाइयों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।