लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट परिसर के दूसरे फ्लोर पर हुआ है, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई और चार घायल हैं.
लुधियाना (Ludhiyana) कोर्ट परिसर में धमाका होने से महिला समेत 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. इस धमाके में एक दीवार भी गिर गई. धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी. पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. इस मामले की जांच जारी है.
धमाके में दो लोगों की मौत की खबर
इस बीच ताजा जानकारी के मुताबिक लुधियाना कोर्ट की तीसरी मंजिल में हुए इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की खबर है. धमाका होते ही कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. घायलों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह धमाका लुधियाना कोर्ट के वॉशरूम में हुआ. इस घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची है. अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में यह धमाका दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ.
धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों के कांच टूट गए। अभी तक मृतकों की पुष्टि नहीं हो पायी है। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसके अनुसार कोर्ट की इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। धमाका किसने और क्यों किया, इसकी पुष्टि भी अभी तक नहीं हो पायी है। धमाका कोर्ट की तीसरी मंजिल पर हुआ। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यह बम ब्लास्ट है। वकीलों की हड़ताल होने के कारण कोर्ट परिसर में भीड़ नहीं थी।
कोर्ट रूम की दीवारें टूट गईं
यह विस्फोट सिलेंडर से हुआ है या किसी और चीज से, इसका पता अभी नहीं चल सका है। प्रशासन की ओर से शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है। कोर्ट परिसर में जिस समय धमका हुआ उस समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लुधियाना के पुराने कोर्ट परिसर में यह विस्फोट हुआ है। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि यह साजिश के तहत धमाका हुआ है। विस्फोट इतना भीषण था कि कोर्ट रूम की दीवारें टूट गई हैं।