पंजाब के पठानकोट में सोमवार तड़के ग्रेनेड हमला हुआ है। यह हमला धीरा पुल के पास आर्मी कैंट के त्रिवेणी द्वार गेट के पास किया गया। इस हमला के बाद कैंट इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर तरफ नाकेबंदी की गई है। चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट करने वाले दो शख्स बाइक से आए थे। पुलिस और सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह विस्फोट सेना कैंप के त्रिवेणी गेट के नजदीक हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से विस्फोट की जांच की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। विस्फोट स्थल पर सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं।
हाई अलर्ट पर सुरक्षाकर्मी
इलाके के सभी नाको पर सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है। विस्फोट की जगह पर ग्रेनेड के कुछ हिस्से मिले हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सेना कैंप के इस गेट पर बाइक से आए अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड फेंकने की यह घटना उस समय हुई जब इलाके में एक बारात जा रही थी।