स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर दस्तक मुहिम के तहत लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने की मुहिम कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नोडल अधिकारी डा. आंचल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आदेश अनुसार वे लोग जो बुजुर्ग हैं जो चलने मिलने में असहाय हैं जो स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच नहीं कर सकते उनके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर दस्तक मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत उन लोगों को घर में ही कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है। कोरोना के केस अभी भी सामने आ रहे हैं, इसलिए अभी भी लोगों को संभलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में तीन ऐसे केस भी आए हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल करना पड़ा है। इसलिए लोगों को इसके प्रति सजग रहना होगा और शारीरिक दूरी बनाकर रखनी होगी, मास्क जरूर पहनें। इस मौके पर एएनएम सरबजीत कौर, नीना देवी, निशा, संगीता शर्मा, रिया आदि उपस्थित थे।