एडिटर इन चीफ/ ब्यूरो चीफ/ दीपक सलवान
केंद्र के बाद राज्य ने भी पेट्रोल–डीजल के मूल्य में कटौती की है। पंजाब में अब पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता हो जाएगा। यह कीमत आज रात से लागू होगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए दी।
पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चन्नी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमने आज आधी रात से प्रभावी होने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश 10 रुपये प्रति लीटर और 5 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है.
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद लोगों को राहत मिली है. अब पंजाब सरकार ने भी कटौती करने का फैसला किया है, जोकि आज रात से ही लागू कर दिया जाएगा. इससे पहले चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल और डीजल के दामों में वैट की कटौती की गई थी, जिसे 4 नवंबर से जारी किया गया था.
आज रात 12 बजे से पंजाब में पेट्रोल और डीज़ल की नई कीमतें लागू होंगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि केंद्र ने जो तेल की कीमतों में रेट कम किया उसमें स्टेट की 42 फीसदी भागीदारी है।उन्होंने कहा कि केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी कम की जिससे पंजाब को 900 करोड़ का सालाना घाटा होगा। रेट कटौती के बाद भी पंजाब में डीजल-पेट्रोल का रेट चंडीगढ़ से ज्यादा रहेगा।
बता दें कि की बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने राज्य में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम नहीं करने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार की शनिवार को निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर लोगों को राहत दी है.