पंजाब में नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यभार संभलाने के साथ प्रशासनिक परिवर्तन शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के एक बार ही मंगलवार को चरणजीत सिंह चन्नी ने 11 आइएसएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।
इससे पहले सीएम ने सोमवार को सीनियर आइएएस अधिकारी हुसनलाल को अपना प्रधान सचिव बनाया था। पंजाब में नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यभार संभलाने के साथ प्रशासनिक परिवर्तन शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के एक बार ही मंगलवार को चरणजीत सिंह चन्नी ने 11 आइएसएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इससे पहले सीएम ने सोमवार को सीनियर आइएएस अधिकारी हुसनलाल को अपना प्रधान सचिव बनाया था।
इन अफसरों के लिए हुए तबादले-
– तेजवीर सिंह (आइएएस)- प्रिंसिपल सेक्रेटरी इनवेस्टमेंट प्रमोशन बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंडस्ट्री और कामर्स, प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंफार्मेशन टेक्नोलोजी।
– दिलीप कुमार (आइएएस) – प्रिंसिपल सेक्रेटरी साइंस एंड टेक्नोलाजी एंड एनवायरनमेंट। इसके अलावा मिशन डायरेक्टर तंदरुस्त पंजाब। प्रिंसिपल सेक्रेटरी एंप्लायमेंट जेनरेशन एंड ट्रेनिंग।
– कमल किशोर यादव (आइएएस) – सेक्रेटरी इंफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन, इसके अलावा स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी को चीफ मिनिस्टर पंजाब। अभी तक इंफार्मेशन कम पब्लिक रिलेशन विभाग में कमिश्नर कम डायरेक्टर थे।
– गुरकीरत कृपाल सिंह (आइएएस)- सेक्रेटरी फूड सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, इसके अलावा सेक्रेटरी डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर।
– मो. तैयब (आइएएस) – चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर पंजाब वक्फ बोर्ड। शौकत अहमद पारे का स्थान लेंगे।
– सुमित जारंगल (आईएएस)- डायरेक्टर इंफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन। कमल किशोर यादव का स्थान लेंगे।
-श्रीमती ईशा (आईएएस)- डीसी एसएएस नगर (मोहाली), गिरीश दयालन का स्थान लेंगी।
– हरप्रीत सिंह सूदां (आइएएस) – इनवेस्टमेंट प्रमोशन।
– शौकत अहमद पारे- एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सीएम पंजाब।
– मनकंवल सिंह चाहल (पीसीएस) – डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेकटरी, सीएम पंजाब।
– अनिल गुप्ता (पीसीएस) – कार्मिक विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी।