पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का बड़ा बयान सामने आया है। जाखड़ ने आज ट्वीट कर कहा कि चरणजीत चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह पर हरीश रावत का यह बयान कि “चुनाव सिद्धू के नेतृत्व में लड़े जाएंगे”, काफी चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बयान सीएम के अधिकार को कमजोर करने वाला है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस (Congress) ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही सुखजिंदर रंधावा और ब्रह्म मोहिंदर को डिप्टी सीएम बनाया गया है. सोमवार 11 बजे चन्नी के साथ ये दोनों भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री बनने की रेस शामिल रहे कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने रविवार को उपमुख्यमंत्री का पद लेने से इनकार कर दिया है.
कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चन्नी के नाम की घोषणा से पहले ही सुनील जाखड़ को उपमुख्यमंत्री का पद देने के लिए उनसे बातचीत की थी, लेकिन जाखड़ ने इसे स्वीकार नहीं किया. इसके बाद दिल्ली में भी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने जाखड़ के सामने यही प्रस्ताव रखा था, लेकिन उन्होंने फिर भी यह पद लेने से मना कर दिया.