कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री का चेहरा मिल गया है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले सीएम बनेंगे. चरणजीत सिंह चन्नी दलित सिख है. आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है. आलाकमान ने कैबिनेट मंत्री और तीन बार के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने का मौका दिया है. चन्नी सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
दो उप-मुख्यमंत्री बनाएगी कांग्रेस
कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने इस बात की पुष्टि की है कि पंजाब में दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे. हरीश रावत ने कहा कि ये आम भावना है कि दो डिप्टी सीएम भी होने चाहिए, कुछ नामों पर विचार भी हुआ है, लेकिन ये मुख्यमंत्री के अधिकार-क्षेत्र में आता है. इसलिए वहीं इस बारे में आलाकमान से बात करेंगे और नाम तय करेंगे. ब्रह्म महिंद्रा और सुखजिंदर रंधावा डिप्टी सीएम बनेंगे, जिनके नाम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने मुहर लगाई है.