Sukhjinder Randhawa बने पंजाब के नए CM, पर्यवेक्षकों ने लगाई मुहर- सूत्र
पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री को लेकर सुखजिंदर रंधावा का नाम पंजाब कांग्रेस ने फ़ाइनल किया है. हाईकमान ने उनके नाम नाम पर मोहर लगा दी है। इसका औपचारिक ऐलान थोड़ी देर में हो सकता है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के 24 घंटे बाद कांग्रेस ने आखिर पंजाब के नए CM का नाम तय कर लिया है। कुछ देर में इसका ऐलान हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि पंजाब कांग्रेस में सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम पर सहमति बन गई है और हाईकमान को नाम भेज दिया गया है। बता दें रंधावा डेरा बाबा नानक सीट से विधायक हैं और कैप्टन कैबिनेट में मंत्री भी थे। वे 2002, 2007 और 2017 में चुनाव जीते थे।
सुखजिंदर सिंह रंधावा का पंजाब के नया सीएम बनना लगभग तय हाे गया है। बताया जाता है कि कांग्रेस विधायकों की बैठक में सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम पर सहमति हो गई और उनका नाम आलाकमान को भेज दिया गया है। वीडियो कांन्फ्रेंसिंग से भी सोनिया गांधी को विधायक दल के फैसले के बारे में बता दिया गया। वह आज ही शपथ ले सकते हैं। बताया जाता है कि जातीय समीकरण काे साधने के लिए दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके लिए अरुणा चौधरी व भारत भूषण आशु के नाम चर्चा में हैं।
सुखजिंदर रंधावा ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा
पंजाब के संभावित मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से समय मांगा है. माना जा रहा है कि वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.