अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब में नए मुख्यमंत्री का नाम अभी आलाकमान की ओर से फाइनल नहीं हुआ है. नाम तय होने के बाद ही पंजाब में कांग्रेस दल के विधायकों की बैठक होगी.
पंजाब की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम है। कल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शाम को इस्तीफा दे दिया था। कैप्टन के इस्तीफे के बाद चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में हुई पंजाब कांग्रेस के विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को विधायक दल के नए नेता के चयन के लिए अधिकृत किया गया। सूत्रों के मुताबिक, नए विधायक दल के नेता के तौर पर सिद्धू के अलावा कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा के नाम चर्चा में हैं। इनके अलावा अम्बिका सोनी, ब्रह्म मोहिंद्रा, विजय इंदर सिंगला, पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा आदि के नामों की भी चर्चा है।
विधायक दल की बैठक रद्द
पंजाब कांग्रेस में संकट गहरा रहा है. सीएम पद के नाम पर सहमति नहीं होने के बाद आज होने वाली विधायक दल की बैठक रद्द कर दी गई है. पंजाब कांग्रेस के महासचिव प्रगट सिंह ने ये जानकारी दी है. पार्टी अब सबसे पहले सीएम पद के नाम पर एकजुटता बनाने की कोशिश कर रही है.
‘आपके नाम पर सहमति बन जाएगी’
अंबिका सोनी ने अपने फैसले के पीछे सेहत का हवाला दिया. पार्टी के सभी लोगों ने अंबिका सोनी को यह पद संभालने के लिए बार-बार कहा और कहा कि आप के नाम पर आसानी से सहमति बन जाएगी और सर्वसम्मति से सभी आप को स्वीकार करेंगे लेकिन अंबिका सोनी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. अंबिका सोनी दिल्ली में ही है और वह चंडीगढ़ नहीं जा रही हैं.
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपमानित किया गया. विधायक दल की बैठक मुझे जानकारी दिए बिना बुलाई गई.’
इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के साथ हैं क्या मैं उसको स्वीकार करूंगा? सिद्धू बाजवा के साथ है क्या मैं उसका समर्थन करूंगा? जो आदमी एक मिनिस्ट्री नहीं चला सकता वो राज्य क्या चलाएगा? सिद्धू पंजाब के लिए तबाही साबित होगा. इमरान खान और बाजवा सिद्धू के दोस्त हैं. पाकिस्तान से हर दिन ड्रोन और ग्रेनेड आते हैं. अगर सिद्धू को सीएम बनाया जाता है तो मैं विरोध करूंगा. मेरी अभी किसी पार्टी से कोई बात नहीं हुई है.