बीजेपी ने पांचों राज्यों के प्रभारियों के नामों का ऐलान बुधवार को कर दिया है. सबसे अहम कहे जा रहे उत्तर प्रदेश का प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया है. बीजेपी ने यूपी में प्रधान समेत 8 केंद्रीय मंत्रियों की तैनाती की है.
Assembly Polls 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और केंद्र में सत्तारू भारतीय जनता पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी ने पांचों राज्यों के प्रभारियों के नामों का ऐलान बुधवार को कर दिया है. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (UP) के लिए धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर और विवेक ठाकुर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. यूपी से ही लगे उत्तराखंड में प्रह्लाद जोशी, लॉकट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह चुनाव प्रभारी होंगे. इसी तरह पंजाब में गजेंद्र सिंह शेखावत, गोवा में देवेंद्र फडणवीस और मणिपुर में भूपेन्द्र यादव चुनाव प्रभारी होंगे.
पंजाब
भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दी है। यहां पर हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को सह प्रभारी बनाया गया है।
उत्तराखंड
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड का प्रभार दिया गया है और लाकेट चटर्जी, सरदार आरपी सिंह, उन्हें 70 विधानसभा सीटों में कार्य करने में मदद करेंगे।
गोवा
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी दी गई है।
मणिपुर
मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले साल चुनाव होने हैं। वहीं, अभी पांच में से चार राज्यों में भाजपा की ही सरकार है और पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।
इसके अलावा किसानों का आंदोलन चल रहा है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध का सामना भाजपा कर रही है। भगवा पार्टी पंजाब में एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। हालांकि, किसानों के विरोध के कारण सबसे अधिक भाजपा को पंजाब में ही नुकसान हो सकता है।