शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर की दूरी के अंदर सिगरेट एवं अन्य नशे के संबंध में बिक्री पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर निरीक्षण भी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त नशा मुक्त भारत अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए उपमंडल स्तर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन, जागरूकता वाहन, पैम्पलेट, होर्डिंग, पोस्टर तथा स्कूलों में आनलाइन प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी।
बैठक को संबोधित करते उपमंडलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए उपमंडल स्तर के युवाओं को नशे के जाल से दूर रखने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान तीन बिंदुओं पर आधारित रहेगा, जिसमें नशा करने वालों की पहचान करना, उपमंडल स्तर पर लोगों को जागरूक करना तथा नशे पर नियंत्रण करना रहेगा, ताकि नशे के बढ़ते चलन पर रोक लगाई जा सके।