काबुल हवाई अड्डे के पास हुए सीरियल धमाकों में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन ने गुरुवार को हमला करने वालों से कहा कि हम माफ नहीं करेंगे और ना ही हम इसे भूलेंगे.
अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे के पास हुए सीरियल बम धमाकों (Kabul attack) में अमेरिका के 12 जवानों की मौत हो गई है. सीरियल धमाकों में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. धमाकों के बाद अमेरिका ने कहा कि है वह अपना निकाली अभियान रखेगा. राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने आतंकियों को चुनौती देते हुए कहा कि ‘हम माफ नहीं करेंगे. हम नहीं भूलेंगे. हम चुन-चुनकर तुम्हारा शिकार करेंगे और मारेंगे. आपको इसका अंजाम भुगतना ही होगा.’
तालिबान के इस हमले में साजिश के पीछे आईएसआईएस का हाथ बताए जाने पर जो बाइडन ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत थी. जो बाइडन ने रहा कि इस हमले जो जिसने भी अंजाम दिया है, उसे उसकी सजा जल्द दी जाएगी.
‘अब तुम्हारा शिकार करेंगे’
बाइडेन ने ISIS के लिए कहा, ‘हम माफ नहीं करेंगे. हम इस जख्म को भूलेंगे नहीं. हम खोजेंगे, शिकार करेंगे और उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी’. राष्ट्रपति ने हमले को अफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे बुरा दिन करार देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों की जान लेने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा. बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर अभी भी अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक मौजूद हैं. 31 तालिबान ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने के लिए 31 अगस्त की डेडलाइन निर्धारित की है. उसका कहना है कि यदि विदेशी सैनिक 31 तक देश छोड़कर नहीं गए, तो अच्छा नहीं होगा.