पंजाब के मशहूर गायक गुरदास मान पर नकोदर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक गुरदास मान के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में नकोदर में एफआईआर दर्ज की गई है।
सिख संगठनों के जालंधर-दिल्ली हाईवे जाम करने के बाद वीरवार शाम नकोदर पुलिस ने सिंगर पर केस दर्ज कर लिया। इससे पहले एसएसपी आफिस पर सिख संगठनों का गुरदास मान पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर धरना लगातार चार दिन चला था। शाम को सिख संगठनों ने रामा मंडी हाईवे जाम किया तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
बता दें कि गुरदास मान ने इस मामले में वीडियो जारी करके माफी मांग ली थी। इसे सिख संगठनों ने नकार दिया था। वे उन पर एआईआर की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से एसएसपी आफिस पर डटे थे। बाद में नकोदर से कुछ सिख संगठनों ने जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित रामा मंडी चौक जाम कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
गुरदास मान टिप्पणी पर मांग चुके हैं माफी
बता दें कि 20 अगस्त की रात नकोदर में एक धार्मिक आयोजन के दौरान सिंगर गुरदास मान ने डेरा प्रमुख को सिख गुरु का वंशज बताया था। उनकी इस टिप्पणी को सिख संगठनों ने धर्म की मर्यादा के विपरीत बताते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। गुरदास मान वीडियो जारी करके अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांग चुके हैं।