पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह दुनिया भर में कोरोना संक्रमण की दर में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसे कोरोना के तीसरी लहर की आहट माना जा रहा है. बता दें कि इसके अलावे देश के कई राज्यों में भी कोरोना संक्रमण में बढोतरी दर्ज की गयी है.
पंजाब में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। दो दिन में संक्रमण दर में इजाफा होने के साथ ही नए मामलों की संख्या में भी वृद्धि हुई है
अब तक पंजाब में कोरोना संक्रमण से 16334 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 81 नए मामले सामने आए। अब कुल संक्रमितों की संख्या 599758 हो गई है। राज्य में अब 533 सक्रिय मामले हैं। दो मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, जबकि 35 ऑक्सीजन पर रखे गए हैं। सबसे ज्यादा 13 नए मामले बठिंडा से आए, इसके बाद लुधियाना (8), जालंधर और मोहाली (6-6) हैं। प्रदेश में गुरुवार को 48890 परीक्षण किए गए और 0.16 प्रतिशत की सकारात्मक दर दर्ज की गई है।
बठिंडा की संक्रमण दर सबसे अधिक 0.79 प्रतिशत दर्ज की गई है। बरनाला और फाजिल्का में संक्रमण दर्ज क्रमश: 0.55 और 0.49 प्रतिशत रही। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 684 मरीज मिले हैं। इनमें पंजाब के 610 और दूसरे राज्यों के 74 मरीज शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि ब्लैक फंगस से संक्रमित 333 मरीज अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस संक्रमण के कारण 51 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
पटियाला के सरकारी स्कूल के तीन विद्यार्थी संक्रमित
बनूड़ के नजदीक गांव धर्मगढ़ के सरकारी स्कूल के तीन विद्यार्थी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिले। स्कूल की मुख्य अध्यापक शीनम ने बताया कि स्कूल में सेहत विभाग ने 90 विद्यार्थियों और 13 स्टाफ सदस्यों की जांच की। इनमें से तीन के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इससे पहले मंगलवार को लुधियाना के दो सरकारी स्कूलों में 20 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जबकि बुधवार को पटियाला के नाभा के एक सरकारी स्कूल का चौथी कक्षा का छात्र जांच में संक्रमित पाया गया। इसके बाद इन स्कूलों को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
26 दिन बाद बढ़े संक्रमित
पंजाब में 17 जुलाई के 26 दिन बाद संक्रमितों की संख्या 100 के पार दर्ज की गई। 9 अगस्त को संक्रमण के 31 नए मामले आए, संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके बाद लगातार संक्रमण के केसों में वृद्धि देखी जा रही है। 10 अगस्त को 74 संक्रमण के मामले आए और संक्रमण दर 0.24 प्रतिशत दर्ज की गई। 11 अगस्त को 107 और संक्रमण दर 0.24 प्रतिशत, 12 अगस्त को 81 संक्रमण के नए मामले आए, जबकि संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत रही।