लुधियाना के बाद अब टांडा के गांव जाजा में सरकारी हाई स्कूल के करीब 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, स्वास्थ्य टीम ने स्कूल के स्टाफ सदस्यों और 74 छात्रों के टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि कल लुधियाना के 2 स्कूलों में से करीब 20 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
पहली लहर के बाद जब स्कूल खुले थे तो थोड़े दिन बाद ही सरकार को अपना फैसला वापिस लेना पड़ गया था क्योंकि बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना की चपेट में आने शुरू हो गए थे। 20 मार्च से राज्य के स्कूल बंद पड़े थे। अब कोरोना केस घटने पर 2 अगस्त से सरकार ने सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूलों के दरवाजे खोल दिए थे। वहीं कोरोना मामले सामने आने के बाद पेरैंट्स भी दुविधा में हैं कि वह बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं। पंजाब में स्कूल खोले अभी एक हफ्ता ही हुआ है और छात्र फिर कोरोना की चपेट में आने शुरू हो गए हैं।