भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. नीरज के भाले ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. भारत को ओलंपिक में लंबे समय के बाद गोल्ड दिलाने वाले नीरज के ऊपर अब इनामों की बारिश हो रही है.
हरियाणा सरकार देगी बड़ी रकम
ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को अब हरियाणा सरकार ने एक बड़ी रकम इनाम में देने की घोषणा की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओलंपिक में देश का झंडा लहराने वाले नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है. इसके अलावा आज कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पुनिया को हरियाणा सरकार 2.5 करोड़ रुपये देगी.
आनंद महिंद्रा देंगे गाड़ी
इसके अलावा महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी ओलंपिक में भाला फेंक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को कंपनी की आगामी कार XUV700 उपहार में देने का वादा कर दिया है. बता दें कि जैसे ही ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड जीता तभी लोग सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा से नीरज को इनाम देने की बात करने लगे. उन्होंने लोगों को जवाब देते हुए एक ट्वीट कर नीरज के इनाम की घोषणा की.
पंजाब सीएम ने नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को ओलंपिक खेलों में एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए 2 करोड़ रुपये नकद इनाम की घोषणा की है।
BCCI ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया