भारत ने गुरुवार को ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात देकर टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. 1980 के बाद भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक मेडल जीता है.
टोक्यो: भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है. हॉकी में भारत ने 41 साल के सूखे को खत्म करते हुए ओलंपिक मेडल जीता है. भारत ने गुरुवार को ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात देकर टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. 1980 के बाद भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक मेडल जीता है.
इतिहास रचने के लिए दम दिखा रहा भारत
भारत अब 5-4 से आगे है और यह बढ़त काफी मजबूत है. भारत अगर इस क्वार्टर में जर्मनी को वापसी का मौका नहीं देता है तो ब्रॉन्ज मेडल उसके पास आना पक्का है. 1980 के बाद भारत के पहली बार हॉकी में मेडल जीतने की उम्मीद बहुत ज्यादा बढ़ गई है.