मांगों को लेकर शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। मोहाली के फेज -8 स्थित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) के बाहर बीते एक महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठे पंजाब भर के अस्थायी शिक्षकों को गुस्सा एक बार फिर बुधवार को फूट पड़ा। रेगुलर नौकरी की मांग कर रहे शिक्षकों और मोहाली पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई। बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे धरना दे रहे शिक्षकों ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड और शिक्षा भवन का गेट बंद कर दिया। इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद शिक्षकों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान शिक्षकों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई। अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
दरअसल बुधवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक होनी है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है और आज होने वाली बैठक में भी उनकी मांगों को लेकर को नतीजा नहीं निकलने वाला है। इसलिए मजबूरन उन्हें शिक्षा बोर्ड के बाहर कई दिनों से धरने पर बैठना पड़ रहा है।