पठानकोट : शपथ ग्रहण समारोह के तीन महीने बाद 30 जुलाई को स्वीमिग पूल कांप्लेक्स हाल में शाम चार बजे निगम के हाउस की पहली मीटिग होने जा रही है। शुक्रवार दोपहर बाद पार्षदों तक एजेंडा भेजने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि सभी समय पर पहुंच सकें। हाउस की मीटिग में कुल 19 प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। वहीं भाजपा पार्षदों ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया है कि विकास कार्यों की सूची में ज्यादातर कांग्रेस के पार्षदों के वार्ड हैं जबकि, सत्ता पक्ष का कहना है कि एजेंडे में किसी भी वार्ड की अनदेखी नहीं की गई है।
साढ़े 3 महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद होने जा रही हाउस की पहली मीटिंग में 6 महीने बाद पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर वित्त कमिशन के फंड से 33.31 करोड़ के विकास कार्य कराने के प्रस्ताव पास कराए जाएंगे।
मुलाजिमों को खुश करने के लिए 10 सालों से आउटसोर्स पर काम कर रहे 450 सफाई सेवकों और 80 सीवरमैनों की पक्की भर्ती करने का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है। मंत्री परिषद की 18 जून की मीटिंग के फैसले को लागू कर 402 सफाई सेवकों और 109 सीवरमैनों को निगम के अधीन कांट्रेक्ट पर रखने का प्रस्ताव लाया जाएगा। इससे निगम पर 1.36 करोड़ का खर्च बढ़ेगा।
यह भी प्रस्ताव होंगे पारित
मृतक कर्मियों के आश्रितों की हाउस में वित्त एवं ठेका कमेटी (एफएंडसीसी) की 10 व 13 मई और 11 जून की मीटिंग की पुष्टि भी कराई जाएगी। स्वच्छा भारत मिशन के तहत 58.85 लाख से नई जैटिंग मशीन की खरीद भी की जाएगी। फायर ब्रिगेड में 57 फायरमैन और 15 ड्राइवर आउटसोर्स पर रखने का प्रस्ताव लाया जाएगा। 24.93 लाख से दो नई बाेलेराे गाड़ियों की खरीद दी जाएगी। इसके अलावा विज्ञापन ठेका कंपनी की ओर से सरेंडर किए गए टेंडर कॉल करने संबंधी प्रस्ताव भी हाउस में लाया जाएगा। मेयर पन्ना लाल भाटिया का कहना है कि शहर में इतने विकास कार्य पहले कभी नहीं हुई हैं और सभी वार्डों का उसमें ध्यान रखा गया है।
नगर निगम द्वारा चौक हो चुकी सीवरेज लाइन को साफ करने के लिए 58 लाख रुपरये की लागत से नई जेट सीवर मशीन खरीदी जाएगी। इसके अलावा उक्त मशीन से छोटे नालों को साफ की जाएगी।
शहर के विकास कार्यों में ये काम भी होंगे
- वार्ड नं.1, 2, 3, 5, 6, 7, 8, 18, 20, 21, 22 में 2 करोड़ 99 लाख 6 हजार से सीसी फ्लोरिंग के काम
- }वार्ड नं. 5, 11, 19, 27, 30, 36, 38, 41, 46 में 2 करोड़ 49 लाख 56 हजार से इंटरलॉकिंग टाइल की गलियों के काम
- वार्ड नं. 8, 25, 26, 27, 29, 33, 45, 50, 17 में सीसी फ्लोरिंग के 2 करोड़ 61 लाख 89 हजार के काम।
- वार्ड नं. 7, 8, 9, 10, 16, 42, 43, 44, 47 में 2 करोड़ 39 लाख 43 हजार से इंटरलॉकिंग टाइल की गलियों के काम
- वार्ड नं. 4,. 14, 15, 16, 18, 23, 24, 28, 31, 32, 34, 37 में 3 करोड़ 49 लाख 63 हजार से सीसी फ्लोरिंग के काम
- वार्ड नं. 9, 12, 16, 23, 28, 32, 34, 35, 37, 40, 46, 48, 49, 50 में 3.32 करोड़ से इंटरलॉकिंग टाइल की गलियों के काम
शहर में लगीं स्ट्रीट लाइटों के पॉइंट्स होंगे इंस्टाल
- सीसीएफ बरम के काम पर 95 लाख
- पार्कों के विकास को 94.93 लाख
- ड्रेनों को अपग्रेड करने और स्लैब व जंगले से ढकने के काम पर 94.15 लाख
- वार्डों में सीवरेज लाइन की रिपेयर को 92.50 लाख
- 10 शैलो ट्यूबवेल लगाने पर 44.50 लाख
- शहर में विभिन्न बाजारों में स्ट्रीट लाइटों के प्वाइंट इंस्टॉल करने के लिए 1 करोड़ 50 लाख के काम
- विष्णु नगर लमीनी, ईसा नगर, वार्ड नं.35 व 41 में 81 लाख से कम्युनिटी हाल के निर्माण
- दौलतपुर, नेहरू नगर, जट्टां मोहल्ला, लाडोचक्क में कम्युनिटी हाल के निर्माण पर अपग्रेडेशन को 80 लाख के काम
भदरोआ रोड, लमीनी, स्विमिंग पूल से लमीनी स्टेडियम, अबरोल नगर रोड, राम शरण कालोनी सहित वार्ड नं.23, 38 और 19 में 3 करोड़ 69 लाख 17 हजार से सड़कों पर बीएम और पीसी के काम
- भारत नगर, अबरोल नगर और वार्ड नं.23 में तीन ट्यूबवेल पर 90 लाख
- बसंत कालोनी में आरएमसी रोड पर 20 लाख स्विमिंग पूल के साथ लमीनी की तरफ आरएमसी रोड पर 35 लाख, सीवरेज बोर्ड दफ्तर से लेकर एनएचपीसी गोदाम तक 49.84 लाख आरसीसी नाला बनाने
1.8 करोड़ रुपये से पुराने कम्यूनिटी हाल को अपग्रेडेशन किया जाएगा। भाजपा पार्षदों की हुई अनदेखी : रोहित पुरी
भाजपा के वरिष्ठ पार्षद रोहित पुरी ने कहा कि राजनीतिक शह पर पहले से ही भाजपा के पार्षदों की निगम अधिकारी व कर्मचारी अनदेखी कर रहे हैं। रही सही कसर अब हाउस की मीटिग का एजेंडा देख कर पूरी हो गई है। एजेंडे में भाजपा पार्षदों की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। कांग्रेस के लगभग सभी पार्षदों के वार्ड में काम के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। हाउस में बताएंगे कि भाजपा के कितने पार्षदों के वार्ड शामिल हैं: मेयर