सूत्रों के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू के अध्यक्ष पद पर लगी मुहर सिद्धू के साथ एक और प्रधान लगेगा, बताया जा रहा है की सोनिया गांधी से मिलकर निकले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हाईकमान का जो भी फैसला होगा वह उसे स्वीकार करेंगे।
बता दें, पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर लगातार आक्रामक रहे हैं। डेढ़ वर्ष तक पूरी तरह चुप्पी साधे रखने के बाद अब पिछले दो-तीन माह से सिद्धू एकदम सक्रिय हो गए हैं। इंटरनेट मीडिया के जरिये सिद्धू कैप्टन सरकार की कार्यप्रणाली पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। चर्चाएं चलती रही हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिह के विवाद को समाप्त करने के लिए कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व बड़ा कदम उठा सकता है। वहीं, जब इस संबंध में पत्रकारों ने कैप्टन से सिद्धू के बारे में पूछना चाहा तो उन्होंने कहा, ”मैं सिद्धू पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, मैं यहां पार्टी को मजबूत करने आया हूं।”