भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो हम पंजाब के लोगों को 5 रुपये से कम बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध कांग्रेस कर रही है, कम्युनिस्ट कर रहे है अकाली दल कर रहा है, लेकिन हम लोग सत्ता में भी आएंगे और सरकार भी बनाएंगे। जो दिल्ली की एमसीडी की एक पार्टी है वह जाकर पंजाब में सरकार बनाने का दावा कर रही है हम राष्ट्रीय पार्टी हैं और हम वहां पर जनता की भलाई के काम करेंगे।
हम इंडस्ट्री को किसानों को और आम जनता को 5 रुपये से कम बिजली दी जाएगी और दलित भाईचारे को या जिन वर्गों को बिजली मुफ्त दी जाती है उन्हें वैसे ही दी जाएगी। चुघ ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। अमृतसर में एक दलित युवक की हत्या की जाती है उसके ऊपर नाचा जाता है, लेकिन होता कुछ नहीं। पंजाब में दलित भाईचारे के बच्चे शराब पीकर मर गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ, क्योंकि कांग्रेस के नेता खुद उसमें मिले हुए थे।
उन्होंने कहा कि राज्य में हालात क्या है यह सब जानते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री लंच डिप्लोमेसी कर रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि पिछले साढे 4 साल में वो किसी को नहीं मिले। अब केवल उन लोगों को खुश करने की कोशिश की जा रही है शायद खुद उनके लोग भी हैरान होंगे कि यह कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं जिन्हें हमने हमेशा दूर दूर से देखा था जिस फार्म हाउस में किसी को जाने की इजाजत नहीं थी, आज वहां नेताओं को बुलाकर खाना खिलाया जा रहा है।