- आज से पहाड़ों की सैर करना हुआ आसान, पठानकोट से एचआरटीसी बस सेवा शुरू, टैक्सी ऑपरेटरों को भी फायदा
- कारोबारी बोले- डेढ़ साल से कामकाज ठप, अब थोड़ी उम्मीद जगी है, लंबे समय से गर्मी से बेहाल पर्यटक पहाड़ की ओर करेंगे रुख
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियां सैलानियों के इंतज़ार में हैं। सरकार द्वारा राज्य में आने वाले पर्यटकों को जब से राहत मिली है तब यह खूबसूरत पहाड़ पयर्टकों को बुला रहे हैं। प्रदेश के डूबते कारोबार को बचाने के लिए जयराम सरकार ने कई पाबंदियां हटा दी हैं।
जिसके तहत अब हिमाचल आने वाले सैलानियों को RTPCR रिपोर्ट नहीं देनी पड़ेगी। हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवानी ही होगी। अब होटल व्यवसायियों के पास गर्मी के सीजन एवं कमाई करने के लिए मात्र एक माह रह गया है। अब आरटीपीसीआर रिपोर्ट की शर्त ही हटा दी है तो होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 50 फीसद डिस्काउंट और अन्य ऑफर देने की भी घोषणा कर दी है।
अब पाबंदियां हटा दी गई हैं तो धर्मशाला, मैक्लोडगंज, डलहाैजी, खजियार के होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 50 फीसदी डिस्काउंट और अन्य ऑफर देने की भी घोषणा कर दी है।
टैक्सी यूनियन में खुशी, बोले
शर्तों के कारण धर्मशाला व डलहौजी नहीं जा पाते थे, अब कारोबार होने की उम्मीद है
टैक्सी यूनियन के प्रधान सुरेन्द्र सहगल का कहना है कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी किए जाने के कारण पर्यटक धर्मशाला व डलहौजी नहीं जा पा रहे थे अब रिपोर्ट हटाए जाने से टैक्सी ऑपरेटरों का कारोबार भी अच्छा होने की उम्मीद है।