पंजाब सरकार (Punjab Government) पर केंद्र से मिली वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों को ऊंचे दामों पर बेचने के आरोप लगे तो अब ‘फतेह किट’ में घोटाले (Fateh Kits Scam) का खुलासा हुआ है. यह घोटाला एक आरटीआई में मांगी गई जानकारी के बाद सामने आया है.
मीडिया के सवालों से भागे स्वास्थ्य मंत्री
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज मीडिया के सवालों से बचते हुए कहा कि ‘केस हाईकोर्ट में है, कोर्ट में जवाब देंगे.’ वहीं याचिकाकर्ता के वकील विशाल अग्रवाल ने बताया कि फतेह किट का टेंडर अप्रैल 2021 को आया, सबसे पहले टेंडर में संगम मेडिकल स्टोर ने 838 रुपये की बोली लगाकर टेंडर लिया. सरकार ने 3 अप्रैल 2021 को वही 16,668 फतेह किट 100 रुपये प्रति किट ज्यादा 940 रुपए में खरीदी. उसके 15 दिन बाद एक दूसरा नया टेंडर जारी किया गया. जिसमें इसी किट की कीमत 1226 रुपये लगाई गई.
टेंडर में हुआ घोटाला!
याचिकाकर्ता के वकील विशाल अग्रवाल ने कहा कि अब यह बहुत स्पष्ट है कि सबसे पहले टेंडर में संगम मेडिकल स्टोर ने 837.76 पैसे में टेंडर सबसे कम कीमत पर दिया. सरकार ने 3 अप्रैल 2021 को 16668 वही कोविड फतेह किट करीब 100 रुपये प्रति किट ज्यादा 940 रुपए में खरीदी.
उसके बाद 20 अप्रैल को एक दूसरा नया टेंडर लगाया गया. जिसमें इसी किट की कीमत 1226.40 लगाई गई और ग्रांड वे (grand way) नाम की कंपनी को 50,000 किट का टेंडर दिया गया, जबकि इस कंपनी के पास मेडिकल वस्तुओं को बेचने का लाइसेंस भी नहीं है.इसके बाद 7 मई को तीसरा टेंडर लगाया गया, जिस में 150,000 किट के लिए कीमत बढ़ाकर 1338 रखी गई.
इस तरह जो किट पहले टेंडर में ₹837 में मिल रही थी उसके लिए तीसरे टेंडर में कीमत बढ़कर 1338 यानि करीब ₹500 प्रति किट ज्यादा हो गई, जबकि किट का सामान वही था. पहले टेंडर की जो शर्तें थी उसमें से शर्त नंबर 18 और 19 में लिखा था कि ये शुरुआती तौर पर की गई रिक्वेस्ट है.
और बाद में कोविड फतेह किट की संख्या को कम ज्यादा किया जा सकता है. इसी टेंडर की शर्त नंबर 30 के मुताबिक, ये टेंडर और कीमतें 180 दिन तक वैलिड रहेगा और 180 दिन तक इसी रेट पर सरकार आपसे और भी किटें खरीद सकती है. अब सवाल उठता है कि जब पहली किश्त के टेंडर पर इतना कम रेट मिल रहा था और ये 180 दिन तक वैलिड था इसके बावजूद दूसरा और तीसरा टेंडर बढ़ी हुई कीमतों पर क्यूं लगाया गया?
इसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब सरकार के वकीलों ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
आम आदमी पार्टी और भाजपा ने पंजाब में फतेह किट की खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया। शिअद ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह घोटालों की सरकार चला रहे हैं। वहीं आप ने इस प्रकरण में कैप्टन से सीधे इस्तीफा मांग लिया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मामला हाईकोर्ट में है, सरकार वहीं पर ही जवाब देगी।