जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई है। मंदिर परिसर में स्थित कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक यह आग लगी है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अब तक किसी के इस घटना में हताहत होने की खबर नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। आग की लपटें भैरो घाटी तक दिख रही हैं। कहा जा रहा है कि वीआईपी गेट के पास काउंटिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया
http://Facebook https://fb.watch/5-a5R2lFSG/
कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग की लपटें उठने से हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चलाया गया. आग में कैश काउंटर जलकर खाक हो गया, आग पर काबू पा लिया गया है.
जानकारी के मुताबित इस आग में रूम नंबर 4 और आसपास का परिसर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आग माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर स्थित कालिका भवन की इमारत में लगी. अब इस आग पर काबू पा लिया गया है.
शॉर्ट सर्किट हो सकता है कारण
सूत्रों ने कहा, आग का कारण संभवत: शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इसी परिसर में स्थित एक एक इमारत में काउंटिंग हॉल है, वह जलकर खाक हो गया है. इस हॉल में भक्तों के चढ़ावे की काउंटिंग होती थी. आग की लपटें भैरों घाटी तक दिखाई दीं. कड़ी मशक्कत के बाद फायर विंग के जवानों ने आग पर काबू पाया.