हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 14 जून तक जारी रहेगा। प्रदेश के शैक्षणिक संस्थान भी 14 जून तक बंद रहेंगे। दस जमा के दो के छात्रों को प्रोमोट ही किया जाएगा लेकिन किस आधार पर, यह फैसला बाद में लिया जाएगा। अभी परिवहन सेवा भी आंरभ नहीं होगी।
हिमाचल में राज्य सरकार ने पहले लगे कोरोना कर्फ्यू को 14 जून सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने यह फैसला कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए यह फैसला लिया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। राज्य में शुक्रवार को 794 नए मामले सामने आए और 27 और लोगों की मौत हो गई।