नगर निगम पठानकोट के मेयर का चयन को काफी समय हो चुका है, लेकिन नगर कौंसिल सुजानपुर में अध्यक्ष पद के चयन को लेकर कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टियों में लड़ाई जारी है। दोनों पार्टियों के नेता अपने उम्मीदवार को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठान के लिए पूरा जोर लगा रहे है तथा क्षेत्रवासियों की नजर भी अब नगर कौंसिल सुजानपुर के अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इस पर टिकी हुई है। नगर कौंसिल सुजानपुर के अध्यक्ष को लेकर दो जून को बैठक होने जा रही है। जिसमें अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला आ सकता है।
नगर कौंसिल सुजानपुर में पार्षद का चुनाव हुए तीन महीने से ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन पार्षदों का शपथ समारोह अभी तक नहीं हुआ है। न ही अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ। कांग्रेस के पास नौ पार्षदों की संख्या होने के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी आपसी खींचतान के चलते अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं करवा सकी। अब देखना है कि दो बार चुनाव रद हो गया है अब दो जून को क्या होगा। दूसरी तरफ भाजपा के पास छह पार्षद हैं। विधायक दिनेश सिंह बब्बू का भी वोट जहां पर पड़ेगा जिसके कारण उनके पास संख्या सात है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पार्षद आठ चुनाव जीते थे एक आजाद पार्षद कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पास नौ संख्या हो गई। जबकि भोआ के विधायक जोगिदर पाल वोट भी पड़ेगा जिसके कारण कांग्रेस के पास संख्या 10 हो गई है। कांग्रेस के पास 10 संख्या होने के बावजूद भी अभी तक अपना नगर कौंसिल अध्यक्ष नहीं बना पाई। अब देखना है कि दो जून को किसके सिर पर ताज सजेगा। वहीं दूसरी तरफ पार्षद बबली महाजन पत्नी विनय महाजन, अनुराधा बाली पत्नी महेंद्र वाली दोनों अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल है।