पंजाब में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन जैसी पाबंदियाों को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी नोट के अनुसार, पंजाब में कोरोना से जुड़े प्रतिबंध को 10 जून तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन इससे साथ-साथ कुछ जगहों पर ढील भी दी गई है. सीएओ की तरफ से जारी बयान के मुताबिक कोरोनो के रोजाना आने वाले मामलों और एक्टिव केस में कमी की वजह से निजी वाहनों में यात्रियों की संख्या की सीमा को हटाने का आदेश दिया गया है.
कैप्टन सरकार ने सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा फिर से बहाल करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जिलों के डीसी परिस्थितियों के अनुसार इन नियमों में बदलाव कर सकते हैं। निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट के खिलाफ भी मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है। अब सभी अस्पतालों को अस्पतालों के बाहर 11X5 फीट लंबे बोर्ड लगाने होंगे, जिसमें सभी रेट लिखे जाने चाहिए।