इस समय हम सभी उस दौर से गुजर रहे है, जिसमें हमें सावधानियां व साफ-सफाई रखने की आवश्यकता है। कोरोना बीमारी जोकि इस समय दूसरी लहर में सावधानियों का ध्यान न रखने वाले व लापरवाही करने वाले लोगों को ज्यादा अपनी चपेट में ले रही है,
इसलिए सभी शहर निवासी कोरोना महामारी से बचाव हेतु दी जा रही हिदायतों की पालना करें तथा अपने घरों, गलियों, नालियों की साफ-सफाई रखें तथा घर से बाहर जो गंदगी फैंकी जा रही है, उसे निर्धारित स्थान पर लगाए डम्प में ही डाले, अगर हमारा आसपास का वातावरण साफ होगा, तभी हम अनेकों बीमारियों से बचे रहेंगे। उक्त विचार हलका विधायक अमित विज ने आज शहर में सैनेटाइजेशन के कार्य की शुरूआत करते हुए व्यक्त किए।
इस दौरान आज दो ट्रैक्टर माऊटैंड पम्प व फायरबिग्रेड की गाड़ी की सहायता से बाल्मीकि चौंक पठानकोट से सैनेटाइजेशन का काम शुरू करवाया गया तथा घरथौली मोहल्ले में निकलने वाले निकासी नाले की साफ-सफाई के कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मेयर पन्ना लाल भाटिया, डिप्टी मेयर अजय कुमार, कांग्रेसी नेता आशीष विज, कार्पोरेटर राकेश बबली, कार्पोरेटर चरणजीत सिंह हैप्पी, सुरिन्द्र बिल्ला, धर्मपाल पप्पू, सन्नी व अन्य पार्टी वर्कर उपस्थित थे।
विधायक अमित विज ने कहा कि इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है,जोकि पहले से ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है तथा लोगों को पहली लहर से ज्यादा सावधानियां रखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि शहर निवासियों को अपील है कि कोरोना से बचाव हेतु जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकलता है, वह मास्क से मुंह व नाक अवश्य ढक कर निकले, सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों की पालना करें तथा जो प्रशासन द्वारा हिदायतें दी जा रही है, उनकी पालना करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए शहर में सैनेटाइजेशन का काम आज से शुरू कर दिया गया है,
आज बाल्मीकि चौंक से सैनेटाइजेशन करनी शुरू कर दी गई है तथा सबसे पहले ए.पी.के रोड़, ढांगू रोड़, सैली रोड़, मुख्य मार्गों को कवर करेंगे तथा छोटे ट्रैैक्टर माऊटैंड पम्पों से गलियों, मोहल्लों की सैनेटाइजेशन करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि घरथौली मोहल्ले में निकासी नाले की साफ-सफाई के काम की जांच भी की गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे शहर की गलियों, मोहल्लों को सैनेटाइज किया जाएगा तथा लोगों को भी अपील है कि गलियों मोहल्लों में साफ-सफाई का ध्यान रखें।