फिलिस्तीन के गाजा पट्टी शहर से पिछले तीन दिनों से इजराइल पर निशाना लगाने वाले संगठन हमास के खिलाफ इजराइल की सेना ने जोरदार पलटवार किया है। इस जवाबी कार्रवाई में हमास को तगड़ा झटका लगा है। उसके 11 कमांडरों को इजराइल ने हमेशा के लिए सुला दिया। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी जारी की है। संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच में पूर्ण रूप से संघर्ष होने की आशंका जताई है।
इजराइल पर जवाबी कार्य वाही करेगा हमास
इस सं घर्ष में जहां ईरान(Iran) समर्थक हमास संगठन गाजा से रॉ केट की बारिश कर रहा है, वहीं इजराइल ने जवाबी कार्य वाही करने के लिए फाइटर जेट(Fighter Jet) उतार दिए हैं। इजराइल ने बुधवार को गाजा सिटी में एक और बहुमंजिला इमारत को मिट्टी में मिला दिया है। इस घटना से इजराइल और हमास के बीच चल रहा विवाद और तेज़ हो सकता है। वहीं विशेषज्ञों ने आशंका जतायी है कि गाजा का हमास संगठन, इजराइल पर जवाबी कार्य वाही करेगा।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने जताई चिंता
इजरायल ने भी प्रण किया है कि वह हमास संगठन के लोगो को हमेशा के लिए शांत करके ही दम लेगा। तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि, अगर ऐसे ही विवाद जारी रहा तो दोनों पक्षों के बीच सं घर्ष की तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस(António Guterres) ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं।
इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी संघर्ष अब जंग का रूप लेता जा रहा है। फलस्तीनी उग्रवादी गुट हमास के 1500 रॉकेट की बारिश के बाद इजरायल की सेना ने भी जोरदार पलटवार किया है। इजरायली हवाई हमले में हमास के 11 शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। यही नहीं इजरायली सेना ने फलस्तीन की तीन बहुमंजिला इमारतों को जमींदोज कर दिया है। इन इमारतों को ढहाने पर जहां इजरायली सेना की दुनियाभर में आलोचना हो रही है, वहीं अब इजरायल ने इसका जवाब दिया है।
इजरायल ने कहा कि उसने गाजा शहर में उसने तीन इमारतों को जमींदोज कर दिया है। इजरायल की सेना ने एक ट्वीट करके बताया कि हमारे फाइटर जेट ने रणनीतिक रूप से उन महत्वपूर्ण इमारतों को निशाना बनाया है जो हमास या हमास की नौसेना से जुड़ी हुई हैं। इसमें हमास का मुख्य बैंक, खुफिया आधारभूत ढांचा बर्बाद किया गया। इजरायली सेना ने कहा कि हम गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते रहेंगे।