पठानकोट एडमिनिस्ट्रेशन के आदेशानुसार पठानकोट में कल शुक्रवार से रविवार तक 3 दिन का पूर्ण लोकडौन रहेगा। दुकाने 3 दिन बन्द रहेंगी।
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से गैर जरूरी दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे व्यापारियों को अपने कारोबार को लेकर कई प्रकार की चिंताएं पेश आ रही हैं। इन बातों को लेकर आज पठानकोट के व्यापारियों की अलग-अलग ट्रेडों की एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ विधायक अमित विज ने बैठक की। जिसमें उनके साथ विचार विमर्श करते हुए मौजूदा हालातों को देखते हुए शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जरूरी चीजों की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी बाजारों को बंद रखने की बात पर सहमति जताई गई। इसके अलावा हर किसी दुकानदार को कारोबार करने का मौका मिल सके इसके लिए सोमवार से लेकर वीरवार तक ए और बी कैटेगरी बना कर अलग-अलग दो-दो दिन सबको अपनी दुकानें खोलने का मौका मिल सके इस बात पर भी विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही दुकानों के खुलने के समय में बदलाव करने संबंधी भी चर्चा हुई। इस बैठक के बाद विधायक अमित विज ने बताया कि व्यापारियों की सहमति के साथ तैयार किए गए इस प्रपोजल को वह डिप्टी कमिश्नर पठानकोट तक भिजवाएंगे। जिसको जल्द ही लागू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कारोबारियों की परेशानियों को देखते हुए कैटिगरी वाइज दुकानें खुलवाई जाएगी लेकिन साथ ही सप्ताह में 3 दिन बाजारों को बंद रखा जाएगा ताकि कोरोना की चेन को तोड़ने की कोशिश की जा सके क्योंकि मौजूदा हालातों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है इसलिए लोगों को चाहिए कि कोरोना महामारी को रोकने हेतु सभी लोगों को सरकार की कोशिशों में उनकी मदद करनी चाहिए और सरकार की गाइडलाइंस की पूरी पालना करनी चाहिए।