कोरोना की नई लहर के कारण सीबीएसई की तरफ से रद्द की गई दसवीं कक्षा की परीक्षाओं संबंधी अब बोर्ड की तरफ से मार्किंग नीति अपनाई जायेगी और 20 जून को दसवीं कक्षा के नतीजे की घोषित किए जाएंगे। इस संबंध में सीबीएसई की तरफ से ऐलान किया गया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट की तारीखों (10th Board Exam Result 2021) का ऐलान कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 20 जून तक जारी कर दिया जाएगा, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था.
CBSE ने जारी की मार्किंग पॉलिसी
इससे पहले शनिवार को बोर्ड ने रद्द हो चुके एग्जाम के लिए मार्किंग पॉलिसी (Marking Policy) की घोषणा की थी. इस पॉलिसी के तहत प्रत्येक सब्जेक्ट में 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट और 80 नंबर सत्र के दौरान हुई परीक्षाओं पर आधारित होंगे. CBSE के एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा, ‘स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा दिए गए नंबर 10वीं की पिछली बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के प्रदर्शन के अनुरूप हों.