दीनानगर – आनंद / पुनीत —
स्थानीय बहिरामपुर रोड पर स्थिति लोक सेवा समिति के कार्यालय में एक साधारण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ सोनू शर्मा ने की, जबकि मुख्य मेहमान के तौर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान सतिंदर बिल्ला व एसआई दलजीत सिंह शामिल हुए। जबकि विशेष अतिथि के तौर पर हिंदू सुरक्षा समिति पंजाब के उपाध्यक्ष डॉ हरिदेव अग्निहोत्री, ब्राह्मण सभा यूथ विंग पंजाब के उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, पार्षद गिरधारी लाल व रिंकी बब्बर शामिल हुए। इस मौके पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए और सामाजिक दूरी के मद्देनजर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्य मेहमान सतिंदर बिल्ला व एसआई दलजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जो लोग जरूरतमंदों की सेवा करते हैं, यहीं सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने लोक सेवा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सभी सामाजिक संस्थाएं मिलकर ऐसे ही कार्य करें, तो निश्चय ही कोरोना महामारी जैसी बीमारी पर जीत हमारी होगी। इस मौके पर लोक सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ सोनू शर्मा ने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के तहत सामाजिक दूरी के मध्यनजर ही जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक सेवा समिति द्वारा इसी महीने के दौरान 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण करने का लक्ष्य है, लेकिन कोरोना महामारी प्रकोप के कारण श्रृंखलाबद्ध तरीके से दस-दस जरूरतमंद परिवारों के समूह को ही राशन वितरण किया जा रहा है। ताकि लोगों की ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो सके। डॉ सोनू शर्मा ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा सेवा की जा सके। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ सोनू शर्मा व समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य मेहमान सतिंदर बिल्ला व सरदार दलजीत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मास्टर नेक चंद, भूपेंद्र सिंह, राजपाल, मास्टर दलबीर, मास्टर मुकेश शर्मा, मास्टर विशंभर दास, गुरप्रीत सिंह, संदीप कुमार, बलवीर सिंह, दीपक कुमार, संजीव कुमार, सतीश कुमार, बॉबी सूरी, तरुण महाजन, स्वामी लैब, हरि ओम आदि मौजूद थे।