सुजानपुर – आनंद / पुनीत —
वीर हकीकत राय युवा मोर्चा सुजानपुर एवं वंदे मातरम् संस्था, पठानकोट के अध्यक्ष समाज सेवक सुधीर महाजन ने आज अपने साथियों सहित गली-मोहल्ले में खुद सैनीटाइजेशन किया तथा लोगों को सावधानी एवं बचाव करने के साथ टीकाकरण के लिऐ भी प्रेरित किया। इस अवसर पर अंशु शर्मा, अश्विनी, चांद, कन्हैया तथा रजत कुमार उपस्थित थे।
