18 से 44 वर्ष के युवाओं को कोविड वैक्सीन के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। गौरतलब है कि 1 मई से केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीनेशन लगाने का ऐलान किया गया था लेकिन वैक्सीनेशन उपलब्ध ना होने की वजह से इस पर अभी राज्य सरकार द्वारा रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
इस संबंधी राकेश सरपाल (एसएमओ) का कहना है कि कोविड महामारी के चलते देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभी चल रहा है। जिसमें लोगो द्वारा भारी गिनती में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा वैक्सीन लगवाई गई है ताकि इस महामारी से बच जा सके।
बात करे जिला पठानकोट की तो जिला पठानकोट में अब तक एक लाख से ऊपर लोग वैक्सीन लगवा चुके है और 1 मई से 18 से 44 साल के युवायों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया जाना था लेकिन वैक्सीन के अभाव के चलते राज्य सरकार द्वारा इस परिक्रिया पर रोक लगा दी गई और अब अगली तारीख एलान होने तक राज्य के युवाओं को वैक्सीन के लिए इंतजार करना पड़ेगा।