चेयरमैन स्वर्ण सलारिया ने शुरु की 30 नई एम्बुलैंस
बधानी स्थित द व्हाइट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का योग गुरु स्वामी रामदेव जी विधिवत रूप से उद्घाटन करने के लिए पठानकोट पहुंचे। द व्हाइट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के चेयरमैन स्वर्ण सलारिया की ओर से कोविड की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए गए कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सर्वप्रथम स्वामी रामदेव की ओर से रिबन काटकर द व्हाइट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का उद्घाटन किया गया तथा साथ ही 30 नई एम्बुलैंसों का भी शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में चेयरमैन स्वर्ण सलारिया ने स्वामी रामदेव का स्वागत करते हुए बताया कि पंजाब सरकार की ओर से कोविड सैंटर हेतु अस्पताल के 500 बैड लेकर उनका कोरोना मरीजों के ईलाज हेतु एक वर्ष तक प्रयोग किया लेकिन अब अस्पताल की ओर से एक कोविड सैंटर बनाकर वहां आई.सी.यू की सभी सुविधाओं के साथ 50 बैडों की व्यवस्था कोविड मरीजों के ईलाज हेतु की गई है और जिस किसी परिवार में कोई कोरोना संक्रमित हुआ है, उनके लिए उनके अस्पताल के 2 मोबाइल नंबर (96469-61444, 96469-62444) 24 घंटे चलते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं पंजाब सरकार तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा मेडिकल कालेज को मान्यता देकर इसे पुन: शुरु करने की मंजूरी दी गई है तथा अब यह मेडिकल कालेज मान्यता प्राप्त कालेज है और इस वर्ष 2021 का बैच शुरू होगा। उन्होंने बताया कि करीब 350 नर्सिंग तथा 150 एमबीबीएस के विद्यार्थी जल्द ही मेडिकल कालेज में दाखिला लेंगे। इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि यह मेडिकल कालेज व अस्पताल इस क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगा क्योंकि यहां किए गए प्रबंधों को देख यह स्पष्ट होता है कि स्वर्ण सलारिया ने अपने हल्के के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने एवं उनकी सेवा हेतु तन-मन-धन से कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज शुरु होने से यहां के बच्चों का डाक्टर बनने का सपना पूरा होगा। इस दौरान पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवालों के भी स्वामी रामदेव की ओर से उत्तर दिए गए तथा सभी लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जरूरी एहतियात बरतने, योग करने एवं सरकार की गाइडलाइन की पालना की भी अपील की गई।