कॉरपोरेटर विक्रम महाजन को सीनियर डिप्टी मेयर व अजय कुमार को डिप्टी मेयर चुना गया
पठानकोट नगर निगम की मेयर की कुर्सी पर अब कार्पोरेटर पन्ना लाल भाटिया विराजमान होंगे क्योंकि आज स्थानीय एवलन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हाल में पंजाब फूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू एवं हल्का विधायक अमित विज के नेतृत्व में सर्वसम्मति से कॉरपोरेटर पन्नालाल भाटिया को मेयर चुना गया। इसके अलावा कॉरपोरेटर विक्रम महाजन को सीनियर डिप्टी मेयर व अजय कुमार को डिप्टी मेयर चुना गया। इससे इससे पूर्व जालंधर डिवीजन की डिवीजनल कमिश्नर गुरप्रीत सपरा ने सभी 50 पाषर्दों को शपथ दिलवाई। वहीं, सीनियर कांग्रेसी नेता राकेश बबली और मीनाक्षी देवी को एफएंडसीसी (वित्त एवं ठेका कमेटी) का सदस्य बनाया गया। इसके बाद मेयर का चयन होने पर कांग्रेसी कार्पोरेटरो व कार्यकत्र्ताओं की ओर से फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर फूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू व हल्का विधायक अमित विज, कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजीव बैंस ने नवनियुक्त मेयर पन्नालाल भाटिया, सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन डिप्टी मेयर अजय कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर अपनी जिम्मेवारी को पूरी लगन निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए लोगों की समस्याओं का पहल के आधार पर समाधान करवाएंगे तथा उन्हें यह भी आशा है कि मेयर पन्नालाल भाटिया के नेतृत्व में जिला पठानकोट विकासोमुखी कार्यों से ऊंचाइयों को छुएगा। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन विभूति शर्मा, कांग्रेसी नेता आशीष विज, रंजना महाजन, श्याम महाजन, कार्पोरेटर रोशन लाल सोनी, धर्मपाल पप्पू, मार्केट कमेटी पठानकोट के चेयरमैन भानु प्रताप सिंह, जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन अनिल दारा, कॉरपोरेटर बलविंदर ज्योति, कांग्रेसी नेता जतिन वालिया, विपिन महाजन, सतीश महेन्द्रू, चरणजीत हैप्पी, अभी शर्मा, आनुष मन्हास आदि उपस्थित थे।