अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ निभाएंगे: अमित नैयर
व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन मौजूदा अध्यक्ष नरेश अरोड़ा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विशेष तौर पर ऑल इंडिया संगठन मंत्री एल.आर सोढी प्रदेश सचिव सुनील महाजन, जिला प्रभारी भारत महाजन, मौजूदा चेयरमैन चाचा वेद प्रकाश के अलावा बोर्ड मेंबर राजेंद्र मेहता, दविंदर सिंह मिंटू, कुलदीप सिंह, राजेश शर्मा, उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रधान नरेश अरोड़ा के 2 वर्ष के कार्यकाल दौरान उनके द्वारा अपनी टीम उपाध्यक्ष अमित नैयर महासचिव राजेश पुरी, ऑर्गेनाइज सचिव दपिंदर अरोड़ा, कैशियर संजीव गुप्ता के साथ मिलकर व्यापारियों के हितों एवं उनकी मुश्किलों के समाधान के लिए किए गए कार्यों की बखूबी सराहना की। बोर्ड मेंबर्स ने कहा कि कोरोना कॉल में भी इस टीम ने व्यापारियों के कारोबार की बेहतरी के लिए कार्य किए हैं इस अवसर पर व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष के पद हेतु विचार विमर्श किया गया। जिसके पश्चात बोर्ड ऑफ मेंबर्स एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की ओर से सर्वसम्मति से व्यापारियों की मुश्किलों के हल हेतु हमेशा डटकर खड़े रहने वाले अमित नैयर को अगले 2 वर्ष के कार्यकाल हेतु व्यापार मंडल पठानकोट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिनका बैठक में उपस्थित समूह पदाधिकारियों की ओर से फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि अमित नैयर वर्ष 2005 से लेकर पिछले 16 वर्षों से व्यापार मंडल के साथ जुड़े हुए हैं और 5 वर्ष तक जनरल बॉडी मेंबर रहे वर्ष 2010 में पुलिस कमेटी मेंबर रहे वर्ष 2012 में उपाध्यक्ष वर्ष 2014 से 16 तक महासचिव रहे और इसके अलावा पठानकोट मोबाइल एसोसिएशन के 10 वर्ष तक महासचिव रहे और मौजूदा समय में अध्यक्ष पद पर रहकर व्यापारियों की मुश्किलों के समाधान में अपना अहम योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं, उनके इन कार्यों को व्यापार मंडल के समूह पदाधिकारियों की ओर से सराहा गया। इस बैठक के दौरान मौजूदा अध्यक्ष नरेश अरोड़ा को सर्वसम्मति से व्यापार मंडल का चेयरमैन नियुक्त किया गया। जिनका समूह सदस्यों की ओर से फूलमालाए पहनाकर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि नरेश अरोड़ा पिछले लंबे समय से व्यापार मंडल के साथ जुड़े हुए हैं तथा पठानकोट मोबाइल एसोसिएशन के 10 वर्ष तक अध्यक्ष पद पर कार्यरत रह चुके हैं। इस बैठक में सभी पदाधिकारी की ओर से उनके कार्यों को बखूबी सराहा गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष अमित नैयर ने कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ निभाएंगे तथा व्यापार मंडल को और ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि पठानकोट जिला में व्यापार मंडल पठानकोट की एक विशेष पहचान है क्योंकि पिछले लंबे समय से मंडल ने व्यापारियों की मुश्किलों के समाधान में अपनी एक अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि वह व्यापार मंडल के सभी सदस्यों को साथ लेकर व्यापारियों की बेहतरी हेतु कार्य करेंगे। नवनियुक्त चेयरमैन नरेश अरोड़ा ने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने अध्यक्ष पद पर रहते अपनी जिम्मेदारी को निभाया है वह उसी प्रकार बतौर चेयरमैन अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ निभाएंगे। इस अवसर पर एलआर सोढी सुनील महाजन एवं भारत महाजन ने नए अध्यक्ष एवं चेयरमैन को शुभकामनाएं दी तथा व्यापार हित में हमेशा उनका साथ देने की बात कही इस अवसर पर रमन हांडा नवजोत नैयर अरुण महाजन इंदरजीत सिंह आदि उपस्थित थे