दीनानगर – आनंद / पुनीत —
शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय उपप्रधान कपिल महाजन तथा जिला प्रधान सुमित कुमार ने प्रैस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों शिवसेना हिन्द के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा व उन के सभी साथियों पर हुए देशद्रोह के दर्ज पर्चे को खारिज किया जाए। प्रशासन व सरकार हिन्दू नेताओं की आवाज को दबाने का काम कर रही है, क्योंकि शिवसेना ही इकलौती ऐसी पार्टी है, जो हमेशा ही आंतकवाद तथा खालिस्तान के विरोध में बोलती आ रही है। जिसको किसी तरह के वोट बैंक का लालच नही है। जिस तरह देश की आन-बान और शान के लिए एक सिपाही बनाया जाता है, उसी तरह एक शिवसैनिक तैयार किया जाता है। जिसको हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए चुना जाता है।
दोनों नेताओं ने बताया कि शिवसेना समाजवादी हिन्दू हित के लिए हर समय उनके साथ है, जो समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं।
