राज्य में हर दिन कोरोना के नए मामले पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से हालात इतने खराब हैं कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और कई दवाईयों की कमी हो गई है। लगातार फैलते कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार आज एक बड़ी बैठक करने वाली है। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ कई वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करने वाले हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे बेतहाशा मामलों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सरकार और भी कई बड़े और कड़े फैसले ले सकती है। इस बाबत बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपराज्यपाल के साथ अहम बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल खुद डिजिटल पत्रकार वार्ता करके कई सख्त प्रतिबंधों का एलान कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि लॉकडाउन तो नहीं लगाया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं, जैसी महाराष्ट्र में लगाई गई है।