पंजाब सरकार ने आज कई सख्त फैसले लिए हैंं। सरकार ने रामनवमी पर बुधवार को मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकूला में पूर्ण तौर पर लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड रिव्यू मीटिंग के बाद इन निर्णयों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि सभी जिलों के लोग त्योहारों के दौरान होने वाले बड़े समारोहों से बचें और कोविड नियमों की अच्छे से पालना करें। बता दें कि पंजाब में कोरोना के हालात गंभीर होते जा रहे हैं। कल राज्य में एक दिन में 68 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4957 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।