सरना – आनंद / पुनीत —
सरना के वार्ड नंबर 45 में डॉ.बी.आर अंबेडकर जी का 130वां जन्मदिन युवा समाज सेवक हरीश कुमार गोरखा की अध्यक्षता में मनाया गया। हरीश गोरखा ने बताया कि बाबा साहेब का जीवन प्रेरणादायक है। उन्होंने समाज को शिक्षा तथा समानता के लिए प्रेरित किया। ऐसे महान विद्वान को कोटि-कोटि नमन है। डॉ.बी.आर अंबेडकर जी ने देश से जाति प्रथा और समाज में कुप्रथा को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका मानना था कि सभी लोगों को एक समान अधिकार मिलना चाहिए, साथ ही किसी के साथ भी भेदभाव ना हो। एक दलित परिवार से ताल्लुक रखते बी.आर अंबेडकर जी ने अपने जीवन में बहुत सी यातनाएं झेली, लेकिन इसके बावजूद वह अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहे। यही वजह है कि इतने वर्ष बीते जाने के बाद भी वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। उन्हें आज भी बड़ा सम्मान के साथ याद किया जाता है।
इस मौके पर सुरेश खत्री, पुनीत, रमनदीप काली, संदीप, शोभित भगत, खैरी साहिल, कृष्ण मोहन, अरुण भगत, मनीष कुमार, अनिकेत, बबलू, दीपक, आदित्य आदि मौजूद थे।