दीनानगर – आनंद / पुनीत
गरीबों की आवाज भारत रतन डॉ.बी.आर.अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के जिला इंदौर गांव महू में पिता राम जी के घर माता भीमा बाई जी की कोख से हुआ। इस संबंधी संबोधित करते हुए, भाजपा एससी मोर्चा के जिला प्रधान यशपाल कुंडल ने बताया कि भाजपा पार्टी के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा और एससी मोर्चा के पंजाब प्रधान आर.के.अटवाल, जिला प्रधान सरदार परमिंदर सिंह गिल के दिशा-निर्देश अनुसार भाजपा, बाबा साहेब डॉ.बी.आर अंबेडकर जी का जन्म दिवस बहुत धूमधाम के साथ मनाऐगी।
कुंडल ने बताया कि 14 अप्रैल को एससी मोर्चा की तरफ से अपने कार्यालय झंडेचक्क में कार्यक्रम मनाया जा रहा है। कुंडल ने बताया कि डॉ.बी.आर.अंबेडकर जी ने देश की भलाई के लिए काम किया, देश के पिछड़े वर्गों तथा नारी जाति के सम्मान के लिए बहुत कार्य किया है, देश की एकता को खंडन करने वाले दुश्मनों को बाबा साहेब ने आड़े हाथों लिया था और कभी भी उनसे डरे नहीं थे और डटकर मुकाबला किया था। उस समय बाबा साहेब दुनिया में पढ़े-लिखे 6 व्यक्तियों में से थे।